अमरोहा, फरवरी 7 -- चेयरपर्सन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सभासदों का धरना शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड में सभासद गुरुवार रातभर धरने पर बैठे रहे। पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। वहीं, मानदेय की मांग को लेकर संविदा कर्मी भी नगर पालिका के सामने धरने पर बैठे हैं। नगर में इंदिरा चौक पर धरने पर बैठे सभासदों ने चेयरपर्सन व उनके पति पर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर धरने पर बैठाने का आरोप लगाया है। सभासदों का कहना है कि अधिकारियों की जांच में जिन संविदा कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए थे। उन्हें हटाते हुए मानदेय रोक दिया गया था लेकिन अब वही कर्मचारी धरने पर बैठकर मानदेय की मांग कर रहे हैं। कहा कि नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायत के बा...