अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा। गांधी मूर्ति प्रतिमा स्थल व सौंदर्यीकरण का चेयरपर्सन शशि जैन, सांसद कंवर सिंह तंवर, मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने रविवार को संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस मौके पर ईओ डा. बृजेश कुमार ने बताया कि नगर सुशोभन योजना के तहत गांधी मूर्ति प्रतिमा क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया गया है। प्रतिमा के नीचे स्वचालित फव्वारा बनाया गया है। इसके ऊपर बने छत्र पर सुन्दर लाइट्स लगाई गई हैं। फव्वारे पर पड़ने वाली लाइट से रात में स्वचालित फव्वारे से निकलने वाला पानी लाइट के रंग के साथ रंग बदलता हुआ लगता है। चेयरपर्सन ने कहा कि प्रकाश, सडक, जलनिकासी, चौक-चौराहो का निर्माण व सौंदर्यीकरण,, हर घर जल, सड़को पर हरियाली, सहित बेहतर सुविधाओं के साथ शहर को आदर्श नगर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी, भाज...