अमरोहा, जुलाई 26 -- नगर पालिका में शुक्रवार को आयोजित पेंशनर्स संवाद कार्यक्रम के तहत चेयरपर्सन शशि जैन व ईओ डा.बृजेश कुमार ने पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्यओं पर चर्चा की। ईओ ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उनके परिवारों के साथ दिनचर्या, स्वास्थ्य, पेंशन संबंधी समस्याओं और मांगों पर चर्चा कर मौके पर ही निस्तारण कराया गया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए निधि एवं लेखा विभाग मुरादाबाद व प्रयागराज से पत्राचार करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। चेयरपर्सनन शशि जैन ने बताया कि उनके प्रथम कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों का पालिका पर भारी भुगतान बकाया था। शासन स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं को उठाकर अब तक करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान कराया जा चुका है। नई व्यवस्था के तहत...