साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री एवं पुलिस प्रशासन के बीच नगर थाना परिसर में शनिवार को आवश्यक बैठक हुई। मौके पर एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। दरअसल, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे लेकर डीजीपी को पत्र लिख कर विधि व्यवस्था संधारण करने व अपराध की रोकथाम करने को लेकर सभी जिला के चेम्बर के साथ पुलिस प्रशासन से बैठक कर उनकी समस्या सुनने व उसका समुचित समाधान की मांग की थी। उसी आलोक में डीजीपी ने सभी जिला के एसपी को इस पर अमल करने का निर्देश दिया था कि वे स्वयं या अपने मातहतों के साथ चेम्बर की बैठक करते उनकी समस्या सुनेंगे और जरुरी सुझाव भी लेंगे। इससे राज्य की विधि व्यवस्था संधारण में सुविधा हो। बैठक में चेंबर के अध्यक्ष चेतन भरतिया, सचिव जयप्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष अवध...