हजारीबाग, मई 30 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। फेडरेशन ऑफ हज़ारीबाग़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल हजारीबाग में नवपदस्थापित डीसी शशि प्रकाश सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग में उ पुष्प गुच्छ देकर डीसी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने हजारीबाग में फल फूल रहे नशे के कारोबार की जानकारी दी। इस कारण आम लोगों को हो रही परेशानी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों से उ अवगत कराया। डीसी ने व्यापारियों की समस्याओं पर हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर सह सचिव तारिक अहमद राजा, निरज कुमार अग्रवाल एवं चेंबर के वरिष्ठ सदस्य धनंजय गुप्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...