गुमला, जुलाई 3 -- गुमला। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में सिटी मैनेजर हेलाल अहमद से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल ने शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान नगर की सड़कों पर बने गड्ढों को शीघ्र भरने,बस स्टैंड से निकलने वाली बसों के ठहराव स्थलों पर यात्री शेड बनाने,डीएसपी रोड की नालियों की नियमित सफाई और क्षतिग्रस्त या बिना स्लैब वाली नालियों पर स्लैब लगाने की मांग की। नगर परिषद ने सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, उपाध्यक्ष राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, पीआरओ आदित्य गुप्ता, रितेश गुप्ता और बृज फोगला उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...