गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उद्यमियों के संगठन चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के चुनाव में आरएन सिंह को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष के अलावा गोरखनाथ और गीडा क्षेत्र की कार्यकारिणी में अलग-अलग पदाधिकारी चुने गए। प्रवीण मोदी को गीडा क्षेत्र और राजकुमार वालानी को गोरखनाथ क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुने गए। भोला जायसवाल को गोरखनाथ क्षेत्र का जबकि आकाश जालान को गीडा क्षेत्र का महासचिव चुना गया है। इसी तरह अमित बथवाल को गोरखनाथ क्षेत्र व विनय अग्रवाल को गीडा क्षेत्र का सचिव निर्वाचित हुए। गोरखनाथ क्षेत्र के संयुक्त मंत्री के रूप में देवानंद मीरपुरी व अरुण खट्टर और गीडा क्षेत्र के संयुक्त मंत्री के रूप में राजू कुमार सिंह व उमेश छापड़िया का चुनाव किया। रंजीत बदलानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। ये चुने गए कार्यकारिणी सदस्य गोरखनाथ क...