संभल, अप्रैल 14 -- सिरसी। आईएम इंटर कॉलेज सिरसी में सोमवार को लखनऊ स्थित टीएमटी संस्था द्वारा आयोजित चेम्प्स प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा केंद्र पर कक्षा 4 से 11 तक के कुल 356 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न कराई गई। परीक्षा केंद्र पर 120 छात्र और 236 छात्राएं उपस्थित रहीं, जबकि 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां सेंटर इंचार्ज मोहम्मद शुएब जैदी, कोऑर्डिनेटर मौलाना मोहम्मद अब्बास, अतिरिक्त सुपरवाइजर मोहम्मद असगर, ऑब्जर्वर हुसैन मेहंदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...