छपरा, सितम्बर 8 -- मांझी। थाना क्षेत्र के चेफुल गांव में रविवार की रात मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। बताया जाता है कि गांव के राजेश कुमार पंडित और कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-ही-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सुनील कुमार भी हमलावरों के निशाने पर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने सुनील पर जमकर प्रहार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट लगी व वे खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। भोज के दौरान युवक पर हमला, तीन ...