मऊ, जुलाई 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात चेन स्नैचिंग की आरोपित मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से सोमवार को दिन में शिवमंदिर से पूजर करके वापस घर जा रही एक महिला से हुई चेन स्नेचिंग की घटना में सोने की एक चेन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर स्थित शिव मंदिर से सोमवार को मोहल्ला जमालपुर निवासी रामधनी यादव की पत्नी पूजा करके ई रिक्शा से बैठकर अपने घर आ रही थी। रास्ते में एक महिला और एक युवती ने उनके गले के सोने की चेन को झपट्टा मारकर भाग गई। कुछ देर बाद जैसे ही घर पहुंची पूरी घटना अपने पति को बताया। पति ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस देर रात्रि मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थ...