हरिद्वार, मई 29 -- रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर और सिडकुल क्षेत्र में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से एक तमंचा, घटना में इस्तेमाल बाइक और लूटी गई चेन बरामद हुई है। दोनों को जेल भेज दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 23 मई को शिवालिक नगर की एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से चैन झपटकर फरार हो गए। उसी दिन एक अन्य महिला से चेन छीनने की कोशिश भी की गई थी। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहराई से पड़ताल की और क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रिय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...