गिरडीह, अप्रैल 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर और इसके आस-पास के इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। चेन स्नेचिंग की घटनाओं से नगर, मुफस्सिल एवं पचंबा तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिनों खासा परेशान है। 24 अप्रैल की शाम को प्रोफेसर कॉलोनी में एक न्याययिक अधिकारी के रिश्तेदार अधिवक्ता राजीव की पत्नी नीरा चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। इस वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर खुलेआम अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। इस वारदात के नौ दिन पूर्व 16 अप्रैल को भी प्रोफेसर कॉलोनी की खुशबू रंजन से झपट्टा मारकर चेन छिन लिया गया था। लगातार घट रही घटनाओं से पुलिस की साख पर भी बटा लग रहा है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना ...