प्रयागराज, मई 20 -- जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसमें दो नाबालिग हैं। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से वारदात में शामिल मोटरसाइकिल और चेन बेचकर प्राप्त 40,150 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को टैगोरटाउन निवासी सरोजा जायसवाल झूंसी से लौट रही थीं। बालसन चौराहे के पास बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग गए थे। मुखबिर की सूचना पर बक्सी खुर्द बड़ी मस्जिद निवासी आशीष निषाद को गिरफ्तार किया। जबकि इसके दो साथी नाबालिग हैं। जिन्हें संरक्षण में लिया है। आरोपित आशीष के खिलाफ शिवकुटी थाने में रेप, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...