देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में बढ़ी चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने में जुटी कोतवाली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कईयों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। शहर में हुई हाल की कई घटनाओं में इनके शामिल होने की बात कही जा रही है। घटनाओं के पर्दाफाश का पुलिस ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। एक से दो दिनों में पुलिस इसका पर्दाफाश कर देगी। एक सप्ताह पहले सीओ के चालक विभव कुमार की पत्नी जागृति चौधरी के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास में जा रही थी। इस बीच पुलिस लाइन के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन उड़ा दिया। जबकि शहर के रामगुलाम टोला के रहने वाले चंद्रप्रकाश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी मेडिकल कालेज में बतौर एसटीआई परामर्शदाता के तौर पर काम कर...