गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह। चेन स्नेचिंग के मामले को लेकर पंजाबी मोहल्ला से हिरासत में लिये गये आलोक कुमार ने पूछताछ में शहर में हाल के दिनों में घटित आधा दर्जन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आलोक ने नगर के 02, मुफस्सिल के 03 एवं पचंबा थाना क्षेत्र के 01 चेन स्नेचिंग के मामले में शामिल होने की बात को कबूल किया है। पूछताछ के बाद मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को आलोक कुमार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पूछताछ में पुलिस अधिकारियों के समक्ष आलोक ने अपने साथी का भी नाम बताया है। साथ ही कई आवश्यक जानकारी दी है। चेन स्नेचिंग के अपराध को लेकर पिछले दो माह से आलोक अपने साथी के साथ शहर में सक्रिय था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चेन स्नेचिंग के लिए प्रयोग में लाई गई बाइक बराम...