देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के दो स्थानों पर हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। पुलिस ने इसमें शामिल कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। लूटे गए चेन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो पुलिस एक से दो दिनों में घटना का पर्दाफाश कर देगी। शहर में इन दिनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वृद्धि हो चुकी है। शहर के देवरिया रामनाथ के रहने वाले शिवानंद राय के भाई की पत्नी शिखा राय 18 नवंबर की शाम सीसी रोड में जा रही थी। इस बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचा और सोने की चेन गले से उड़ा दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। उसी दिन शहर के भुजौली कालोनी की रहने वाली वंदना पांडेय पत्नी सर्वानंद पांडेय बेटे का दवा कराने के लिए मेडिकल कालेज आई थीं। दवा कर...