बुलंदशहर, अगस्त 4 -- गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान संजय उर्फ जावेद पुत्र जफरुद्दीन निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुआ है। बदमाश ने बुलंदशहर गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ में दर्जनों लूट तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम चौकी मिट्ठेपुर सिकंदराबाद अंडरपास पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर नागदेवता मन्दिर से ग्राम चिडावक की...