संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधियों की सामत आ गई है। चेन स्नेचरों की सूची सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी। इतना ही नहीं चेन स्नेचरों की फोटो फ्लैक्स बोर्ड व सोशल मीडिया पर प्रदर्शित भी कराई जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था एल आर कुमार ने 25 अक्तूबर को प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर चेन छिनैती, लूट की घटना करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा व स्वालंबन को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। महिला संबंधी अपराधों को कारित करने वालों पर पुलिस की नजर टेढ़ी है। डीजीपी कार्यालय का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलेंस की नीति के तहत पिछले 10 वर...