बिजनौर, जून 9 -- क्षेत्र के गांव कूकड़ा इस्लामपुर के जंगल में ट्रांसफार्मर को खंभे से उतारते समय चेन फेल हो गई। जिसके बाद उक्त खंभे पर रखे अन्य ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गए। इस दौरान विद्युतकर्मी ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर से घायल हो गए। गांव कूकड़ा इस्लामपुर निवासी किसान एक किसान के खेत में दो खंभों पर 63 केवी के दो ट्रांसफार्मर रखे है। दोनों ट्रांसफार्मर फुंके हुए हैं। किसानों की शिकायत पर विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए टीम पहुंची। इसी दौरान ट्रांसफार्मर को उतारने के लिए चेन लगाई गई उतरते समय अचानक ट्रांसफार्मर स्लिप हो गया और नीचे आ गिरे। जिससे खंभे पर रखे दो ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गए। वहीं नीचे खड़े विद्युत विभाग का कर्मचारी कल्लू सिंह चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वहां पर मौजूद संविदाकर्मी पप्पू लाइनमै...