बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। 28 नवंबर को सर्राफा व्यापारी के यहां से चेन लेकर भागने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सोने की चेन बरामद की हैं। जबकि मुख्य आरोपी ने पांच दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर उसके पास से एक सोने की चेन बरामद की थी। पुलिस ने दूसरे आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई चौक स्थित सर्राफा बाजार का है। यहां मैसर्स जुगल किशोर पहलादी लाल की दुकान पर 28 नवंबर को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बिहारी की गौटिया निवासी देवेंद्र पुत्र नत्थू सोने की चेन खरीदने के वहाने आया था। देवेंद्र मौका पाकर देखने के बहाने तीन सोने की चेन लेकर फरार हो गया। जो घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद सिविल ल...