लखनऊ, नवम्बर 29 -- मड़ियांव के घैलापुल के करीब शुक्रवार को महिला की चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को कार सवार युवकों ने दौड़ा लिया। काफी दूर तक कार सवारों ने लुटेरों का पीछा किया। पकड़ से बचने के लिए बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने कार सवार युवकों को डराने के लिए कमर से पिस्तौल निकालने की एक्टिंग भी, लेकिन युवकों ने पीछा नहीं छोड़ा। आखिर में गली में घुसकर लुटेरे बचकर भागने में सफल रहे। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घैला पुल चौराहे के पास रहने वाली सुनीता यादव शुक्रवार को घरेलू समान लेने के लिए घर से निकली थी। जब वह मड़ियांव थाना क्षेत्र में घैला चौराहे के पास पहुंची, तभी उनके पीछे से बाइ...