लखनऊ, जून 9 -- लूटी गई चेन के तीन टुकड़े कर आपस में बांटकर बेचने जा रहे बदमाशों को गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों ने छह जून की शाम पत्रकारपुरम चौराहे के पास एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने तीनों के पास से महिला के चेन, छह हजार रुपये और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में चिनहट विधायक चौराहे के पास का रहने वाला दीपक सोनी, कहारन टोला बड़ी मस्जिद सतरिक का लकी कश्यप और उसका साथी सुमित कश्यप है। लकी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। तीनों ने शुक्रवार को पत्रकारपुरम चौराहे पर सहारा प्लाजा के पास रहने वाली मंजू श्रीवास्तव की चेन लूटी थी। तीनों सीसी कैमरे में कैद हो गए थे। सीसी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर ग्वारी फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया है। ब...