जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जंघई। जौनपुर से जंघई के बीच डाउन इंटरसिटी ट्रेन को अराजकतत्वों ने कटवार और रामपुरचौथार के बीच चेन पुलिंग कर रोक दिया। ट्रेन करीब 25 मिनट खड़ी रही जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार की शाम इनटरसिटी ट्रेन जौनपुर से चलकर रायबरेली जा रही थी। मड़ियाहूं और जंघई के बीच में कटवार एवं जरौना स्टेशन के बीच चेन पुलिंग की गई। ट्रेन के चालक और गार्ड ने ट्रेन से उतरकर वैकिम पाइप ठीक किया, तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन सुनसान जगह पर खड़ी रही और निर्धारित समय से 25 मिनट विलंब से लगभग 6 बजे शाम जंघई जंक्शन पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...