मऊ, नवम्बर 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़ से लोकमान्य तिलक मुंबई को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को अचानक चेन पुलिंग के कारण मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्वी रेलवे फाटक पर रुक गई। चेन पुलिंग के कारण ट्रेन रुकने से रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। इससे कारण आधे घंटे से अधिक समय तक करहां-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करहा-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार के कारण जाम में फंसे लोगों ने बताया कि अचानक चेन पुलिंग के कारण ट्रेन यहां पर रुकने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि इस ट्रेन का स्टापेज यहां पर नहीं है। सड़क के दोनों ओर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन फंसे रहे। कई एंबुलेंस और जरूरी सामान ले जाने वाले...