जमशेदपुर, जून 11 -- टाटानगर समेत चक्रधरपुर रेल मंडल में दो माह में अवैध रूप से ट्रेनों में चेन पुलिंग के 124 मामलों में 112 लोगों की गिरफ्तारी हुई। रेलवे के अनुसार, अप्रैल में अवैध रूप से चेन पुलिंग के 68 मामले दर्ज हुए थे। इससे 63 लोगों को पकड़ा गया था। मई में चेन पुलिंग के 56 मामलों में 49 लोगों की गिरफ्तारी हुई। रेलवे ने लोगों से आह्वान किया कि ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग न करे। इससे एक ट्रेन के लेट होने से अन्य कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ता है। चेन पुलिंग से पटरी में ट्रैफिक बढ़ने के साथ लोको पायलट और कंट्रोल पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता है। हालांकि आपातकालीन स्थिति में ट्रेनों में चेन पुलिंग करने पर रेलवे किसी तरह की कार्रवाई नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...