जामताड़ा, मई 31 -- चेन पुलिंग के कारण ट्रेनें हो रहीं लेट, अबतक अलार्म खींचते 1162 लोग गिरफ्तार जामताड़ा,प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल में एक बार फिर बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन खींचने (एसीपी) की बढ़ती घटना के कारण मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन विलंब(लेट) हो रही है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष (2024-25) में अलार्म चेन खींचने (एसीपी) के 1,175 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें कुल 1162 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में कुल 1079 एसीपी मामले दर्ज किए गए और कुल 1076 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन एसीपी घटनाओं के परिणामस्वरूप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें अनुचित एसीपी के कारण समय की पाबंदी खो बैठीं। ये द...