कटिहार, मई 5 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया स्टेशन और यार्ड में दो अलग-अलग ट्रेन का चेन पुलिंग कर रोकने वाला दो यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। कोलकाता से जोगबनी जा रही चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्णिया यार्ड में एक यात्री ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। सूचना पर आरपीएफ नाबी रसुल ने यात्री को पकड़ लिया। वहीं दूसरे ओर सिलीगुड़ी से जोगबनी जा रही है इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्णिया स्टेशन पर एक यात्री ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। यात्री को आरपीएफ जितेंद्र ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...