कटिहार, जून 17 -- कटिहार, एक संवाददाता बारसोई और सुधानी रेलवे स्टेशनों के आसपास दो एक्सप्रेस ट्रेनों का चेन पुलिंग कर रोकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि ब्रह्मपुत्रा मेल को बारसोई रेलवे स्टेशन के यार्ड के समीप और सुधानी स्टेशन पर गुवाहाटी-बेंगलुरू सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का चेन पुलिंग कर यात्री भागने लगो।जिसे आरपीएफ उत्पल सकार और राजेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनयिम के तहत केस दर्ज कर उससे जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...