आगरा, जनवरी 10 -- ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए आरपीएफ लगातार प्रयासरत है। आगरा रेल मंडल में 6 से 9 जनवरी के बीच आरपीएफ ने चेन पुलिंग के 27 केस से 13 हजार से अधिक जुर्माना वसूला। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 12626 मथुरा-बाद सेक्शन में, गाड़ी संख्या 12716 में राजा की मंडी-आगरा कैंट सेक्शन सहित अन्य ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मथुरा जंक्शन पर यात्री प्रेम किशोर, धौलपुर यार्ड पर यात्री मुस्कान, आगरा कैंट पर यात्री अजय कुमार व मथुरा जंक्शन पर यात्री लक्ष्मन प्रसाद के खिलाफ चेन पुलिंग करने पर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...