झांसी, नवम्बर 26 -- चेन पुलिंग करने वाले 1603 यात्रियों पर मामला दर्ज कर वसूला जुर्माना झांसी संवाददाता। झांसी मंडल में ट्रेन संचालन के दौरान बिना उचित कारण अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए निरंतर और व्यापक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत 1 अप्रैल 2025 से 15 नवम्बर 2025 की अवधि में कुल 1603 मामलों में यात्रियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई और सभी से अर्थदंड वसूला गया। रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त औचक निरीक्षण अभियानों के दौरान इन 1603 मामलों में व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इस दौरान कुल 4,79,470 का अर्थदंड वसूल किया गया। झांसी रेल मंडल में अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर मंडल स्तर से सतत निगरानी रखी जा रही है, त...