भागलपुर, नवम्बर 5 -- भागलपुर । चेन पुलिंग की बढ़ती घटना के बाद रेलवे की टीम के तरफ से कठोर कार्रवाई करने का काम शुरू कर दिया गया है। दरसअल, एक माह के दौरान मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग के कारण 98 ट्रेनें समय से अपने गंतव्य स्टेशनों तक नहीं पहुंच पाई। इस तरह की लगातार शिकायतें मिलने के बाद सघन रूप से छापेमारी कर अवैध रूप से चेन पुलिंग की घटना को अंजाम देने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, चेन पुलिंग के कारण अक्सर ट्रेनें देर हो जाती है। इसके साथ ही यात्री मेडिकल अपॉइंटमेंट, नौकरी के साक्षात्कार या परीक्षाओं से चूक जाते हैं। इस तरह के मामले को रेलवे के अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है। आरपीएफ की टीम को भी सख्त हिदायत दी गई है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की...