फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- कायमगंज, संवाददाता नवाबगंज से लौट रही महिला को बाइक सवार लुटेरे ने निशाना बनाते हुए चेन झपटने की कोशिश की। चेन की बजाय दुपट्टा हाथ में आने से महिला खिंचती हुई ईरिक्शा से नीचे जा िगरीऔर गंभीर घायल हो गई। उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर तहरीर दी गई है। क्षेत्र के ममापुर गांव निवासी निशा अपने परिवार के साथ नवाबगंज रिश्तेदारी में गई थीं। लौटते समय जब वह ई-रिक्शा से वापस आ रही थीं, तभी भटासा चौराहे के पास बाइक सवार एक लुटेरे ने उनके गले में पड़ी चैन पर झपट्टा मारा। हालांकि चैन तो उसके हाथ नहीं लगी, लेकिन महिला का दुपट्टा झपटे में आ गया, जिससे वह चलते ई-रिक्शा से नीचे सड़क पर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए। घायल महिला को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, ज...