बाराबंकी, जुलाई 12 -- हैदरगढ़। कस्बा हैदरगढ़ में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर पराग डेयरी के सामने स्थित एक दुकान के मालिक की सोने की चेन छीनकर युवक भाग निकला। व्यवसाई के शोर मचाने पर नागरिकों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। डेयरी के सामने वंश गोपाल बाजपेई की बिजली के सामान की दुकान है। शुक्रवार की रात आठ बजे एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचकर प्लग मांगा। श्री बाजपेई सामान लेने के लिए जैसे ही घूमे युवक उनके गले की सोने की चेन खींचकर भाग निकला। व्यवसाई के शोर मचाने पर आस पास के नागरिकों ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। बताया कि पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल प्रांत का है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...