प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। धूमनगंज थाने की पुलिस ने चेन छिनैती करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से सोने की चेन बेचकर मिले 19750 रुपये नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार रविकांत कन्नौजिया निवासी लोकीपुर थाना पिपरी जिला कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर बिचले का पुरवा कोडरा के समीप घेरेबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी रविकांत रास्ते में अकेली महिला को निशाना बनाता था। वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर महिलाओं के गले की सोने की चेन छीन कर भाग जाता था। पुलिस पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...