देवरिया, अक्टूबर 13 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज नगर में महिला से चेन छिनने की सूचना पर पुलिस देर शाम तक परेशान रही। दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन चेन स्नेचरों की पहचान नहीं हो सकी। बाद में महिला के पति ने शिकायत वापस कर लिया। सलेमपुर कस्बा निवासी ममता मद्धेशिया पत्नी सुधीर मद्धेशिया बरहज नगर के लवरछी मोहल्ला स्थित अपने मायके आई है। रविवार को वह नगर में बाजार करने निकली थी। शाम को करीब चार बजे पुलिस चौकी के निकट भीड़ में किसी ने उसकी चेन खींच ली। घर पहुंचकर ममता ने घर वालों को सारी बात बताई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राधेश्याम चौधरी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। कुछ स्पष्ट न होने पर दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला लेकिन चेनस्नेचरों की पहचान न हो सकी। रात को लगभग सात बजे सुधीर ने शिकायत ...