कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा व झुमरी तिलैया में इन दिनों महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाओं से पुलिस के साथ-साथ आम आवाम की चिंता बढ़ी हुई है। कोडरमा पुलिस ने दावा किया है कि बिहार के कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज के अपराधी घटनाओं में शामिल है। कोडरमा पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए अपराधियों के ठिकाने तक पहुंची और छापामारी की तो लूट की गई सोने की चेन बरामद हुई। अपराधियों के घर से एक सोने के चैन दो चोरी का बाइक एवं मोबाइल भी बरामद किया गया। अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में कोडरमा-तिलैया में महिलाओं से चेन छिनतई की घटना के बाद कोडरमा व तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया था। दोनों टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के सटीक लोकेशन तक पहुं...