औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- औरंगाबाद सहित कई जगहों पर चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही एक जेवर दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी गया जिले से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में गया जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी भैरव स्थान चांद चौरा निवासी संजय सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ छोटू, गया जिला के रामपुर थाना के गोल बीघा, दुर्गा स्थान निवासी मंटू शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ चिंटू कुमार, रामपुर थाना के ही गोदावरी भैरव स्थान निवासी स्व. दीपक सिंह का 23 वर्षीय पुत्र करण कुमार उर्फ विक्की कुमार शामिल है। पुलिस ने गया जिला के विष्णुपद थाना के घोघरी बाईपास निवासी 58 वर्षीय नरेश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है, जो छीने गए चे...