धनबाद, मई 1 -- धनबाद। शहर में बढ़ी चेन छिनतई की घटनाओं में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने बोकारो से एक संदिग्ध को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। हाल के दिनों में चेन छिनतई में जेल गए आसपास के जिले के संदिग्धों की भी सक्रियता का भी पता लगाया जा रहा है। दो दिन पहले हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को चेन छिनतई की घटनाओं में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ का आदेश दिया था। इसी कड़ी में पुलिस ने छानबीन तेज की है। बोकारो में चेन छिनतई का बड़ा गिरोह सक्रिय है। इससे पहले भी बोकारो का इनामुल गैंग धनबाद में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। कटिहार के कोढ़ा गैंग की खोज-खबर ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...