जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम के पास सोमवार को हुई चेन छिनतई की घटना में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लोगों की सजगता से मौके पर पकड़े गए आरोपी युवक से थाने में लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात में कोई और साथी शामिल था या आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया।जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर एक महिला जब स्टेडियम के पास से गुजर रही थी, तभी एक युवक पीछे से आया और उसकी सोने की चेन झपटकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी का पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित...