किशनगंज, मार्च 3 -- किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के प्रेमपुल से हलीम चौक के बीच शनिवार को एक महिला से हुई चेन छिनतई मामले में पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। अनुसंधान के दौरान पुलिस घटना स्थल के पास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाश दो की संख्या में बाइक पर सवार थे। पुलिस दोनों बदमाशों की पहचान के जुट गई है। यहां बता दें कि शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने प्रेमपुल के पास महिला के गले से चेन छीन लिया था। पीड़ित महिला अपने बच्चे को हलीम चौक के पास स्थित स्कूल छोड़ने गई थी। तभी प्रेमपुल के पास बाइक सवार दो बदमाश अचानक आ गए और महिला के गले से चेन छीन लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...