हाजीपुर, जून 30 -- लालगंज। संवाद सूत्र शनिवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा बाईपास में चेन छिनतई के प्रयास में गोली मारने के मामले में घायल युवक गुलशन कुमार के बयान पर एक नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया हैं। शनिवार को अपने फुआ-फुफा के साथ दादी के श्राद्ध कर्म का सामान लालगंज बाजार से खरीद कर अपने घर लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे गुलशन की फूआ से चेन छीनने का प्रयास किया था। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गुलशन को गोली मार दी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर एक नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...