रांची, सितम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। राजधानी में चेन छिनतई की बढ़ती घटना पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इस मामले में रांची के एसपी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 19 सितंबर को चेन छिनतई के बढ़ते मामले पर खबर प्रकाशित की थी। इसी दिन एक अधिवक्ता से भी चेन की छिनतई हुई थी। इस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रांची के एसपी को तलब किया था। सोमवार को एसपी अदालत में हाजिर हुए। एसपी ने अदालत को बताया कि अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि जिस गाड़ी से अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया है, वह रामगढ़ का नंबर है। इस पर जांच जारी है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 13...