धनबाद, अप्रैल 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद शहर में लगातार हो रही चेन छिनतई, घरों में चोरी और बाइक चोरी की घटनाओं से एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को नाराजगी जताई। उन्होंने थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों पर अंकुश लगाते हुए फौरन मामलों के उद्भेदन का आदेश दिया। एसएसपी ने कहा कि हर हाल में स्नैचर को पकड़ें। चोरी करनेवालों का पता लगाएं और चोरी के सामान की बरामदगी भी सुनिश्चित करें। चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पूर्व में ही विशेष टीम का गठन किया गया था। हालांकि टीम आरोपियों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। एसएसपी ने कहा कि रणनीति बना कर स्नैचर और चोरों को पकड़ें। बाइक चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती का भी निर्देश दिया गया। एसएसपी ने संगठित अपराध की रोकथाम और फरार गैंगस्टर की गिरफ्तारी ...