रांची, अगस्त 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अरगोड़ा थाना की पुलिस ने महिला से छिनतई के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नगड़ी निवासी मो आजाद उर्फ मो शेरू और पुंदाग के मो मुजफ्फर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि न्यू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली पूनम सहाय से अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली थी। घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने लगे। महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा अपराधी मौके से फरार हो गया। आरोपी मो आजाद से कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुजफ्फर को भी पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी आजाद शातिर अपराधी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई चे...