पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के समीप से मंगलवार के दिन में सोने के चैन चोरी मामले में चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता के रहने वाली एक महिला ने शहर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार वे लोग टेंपो से कहीं जा रही थी। इसी क्रम में गले से सोने के चेन चोरी कर ली गई है। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...