मेरठ, अगस्त 20 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर में एक चेन कारोबारी का नौकर 50 ग्राम सोना और दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित चेन कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर गली नंबर तीन निवासी मनोज कुमार ने बताया कि श्रीजी चेन मुन्यफेचर के नाम से फर्म खोल रखी हैं। फर्म में चेन का काम होता है। फर्म में गाजियाबाद मुरादनगर निवासी शिवम चार वर्ष से काम कर रहा है। 16 अगस्त को फर्म से शिवम 50 ग्राम सोना कीमत पांच लाख और 2 लाख की नकदी चोरी कर ले गए और उसके बाद एक सप्ताह से काम पर नहीं आया। जब मनोज ने सोने का स्टाक चेक किया तो 50 ग्राम सोना कम मिला और लाख रुपये भी गायब थे। मनोज ने शिवम के गांव जाकर जानकारी ली, लेकिन वह वहां नहीं मिला। फर्म मलिक की शिकायत पर पुलिस ने शिवम के खिलाफ ...