गिरडीह, अगस्त 11 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार यानी सावन पूर्णिमा को सरिया के राजदाहधाम एवं बगोदर के हरिहरधाम में सोने की चेन कटने की घटना हुई। इस मामले में राजदाहधाम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला को थाना लाया गया। पुलिसिया पूछताछ में बंगाल के बेंडल निवासी पूजा मदलिया ने इस बात को स्वीकार किया कि महिला गिरजा देवी के सोने की चेन उसी के गिरोह की महिला ने काटी है। इस आधार पर महिला पर कांड संख्या 141/25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उक्त पकड़ी गई महिला के साथ अन्य 09 महिला भी इस गिरोह में शामिल है जो फुटेज में साफ दिखती है क्योंकि सभी महिलाएं बाहर की हैं। ये सभी लोग अपने शिकार को भीड़ में चारों ओर से घेर लेती हैं। इसके बाद घटना को अंजाम देती हैं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिला ने पुलिस को सारे नाम बताए हैं...