मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सदर थाना के पताही चौसीमा गांव में विष्णु महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं की चेन व अन्य गहने उड़ाने की आरोपित यूपी की तीन महिलाओं का कोर्ट ने आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है। आरोपितों में यूपी के संत कबीर नगर जिला के मोहली गांव की सोनिया देवी, दूधारा गांव की रेखा देवी उर्फ रूबी देवी व गोरखपुर जिला के बरहलगंज की रूबी देवी शामिल हैं। ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। इनकी ओर से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी। इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के क्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सदर थाने की पुलिस से तीनों का आपराधिक रिकार्ड मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...