मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पताही चौसीमा में हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ में मंगलवार को एक युवती के गले से सोने की चेन उड़ते एक महिला को दबोचा गया। इसके बाद उसे सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पीड़िता तुर्की थाना क्षेत्र के खरौना डीह निवासी राजनंदनी कुमारी की बड़ी बहन नेहा कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह अपनी छोटी बहन के साथ यज्ञ में शामिल होने गई थी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने उसकी बहन के गले से सोने की चेन उड़ा ली। उसने महिला को चेन उड़ाते देख लिया। हल्ला करने पर लोगों ने उसे चेन के साथ पकड़ लिया। उसके हाथ से उसकी बहन की टूटी हुई चेन मिली। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बरहरगंज...