धनबाद, नवम्बर 12 -- महुदा, प्रतिनिधि। चेन्नई में पांच से नौ नवंबर तक आयोजित 23वें एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर लौटने वाले अंतरराष्ट्रीय धावकों का महुदा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। कपुरिया भट्ट बस्ती निवासी पूर्व टाटा कर्मी रंजीत दसौंधी और उमाशंकर शुक्ला का स्वागत स्थानीय ग्रामीणों ने तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर किया। गाजे-बाजे के साथ इन्हें घर तक लाया गया। प्रतियोगिता में 21 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। रंजीत 60 पैदल चाल स्पर्धा में 50 प्रतिभागियों में 15वें स्थान पर रहे। वहीं उमाशंकर शुक्ला ने 65 वर्ष वर्ग के 2 किमी बाधा दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर अशोक महतो, ललित गोप, कार्तिक महतो, गुलाम अंसारी, सपन गोस्वामी, मदन सिंह, शंभु महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...